परमात्मा के आशीर्वाद से ही सेवा का मौका मिलता है-श्रीमती मधु जैन खटोड़ श्रीमती खटोड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष में प्राज्ञ सेवा समिति ने दो सौ सत्तर व्यक्तियों को भोजन की सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUN-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा चलाई जा रही अजमेर शहर के स्लम एरिया के अलावा तीर्थराज पुष्कर,ग्राम कड़ेल,ग्राम डुंगरिया खुर्द सहित इस क्षेत्र के आस पास बसे डेरे में रहने वाले असहाय,बेरोजगार,एकल जीवन की जिंदगी व्यतीत कर रहे साधु आदि को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा में सहयोग देते हुवे श्रीमती मधु जैन खटोड़ ने कहा कि परमात्मा की कृपा से ही सेवा के अवसर मिलते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जहाँ कई परिवार बेरोजगारी के शिकार है उनके पास दो वक्त की रोटी की व्यवस्थाएं नही है व ऐसे प्रभुजन सहायता की उम्मीद कर रहे है को अलसुबह ही शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा मिल जाए तो उनके दिल से आभार स्वरूप दुआएं निकलती है समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरणा ने बताया कि आज श्रीमती मधु जैन ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में इस अनुकरणीय सेवा में सहयोग कर इसे सादगी से मनाया कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि आज सौ व्यक्तियों को मसूदा डेरा के पास व नव्वे व्यक्तियों को गुर्जरों की ढाणी ग्राम डुंगरिया खुर्द के अलावा अजमेर रेलवे स्टेशन के पास सहित दरगाह क्षेत्र के असहायों को सेवा दी समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व प्रवक्ता अतुल पाटनी व समाजसेवी राकेश पालीवाल ने श्रीमती खटोड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे उनके सहयोग की प्रसंशा की

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार