अंजुमन यादगार की और से राज्य सरकार की आर्थिक योजनाओं संबंधी कैंप का सफल आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUN-2021 || अजमेर || राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप स्कीम के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जिनमें जनाधार रजिस्ट्रेशन, वृद्धा वस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, विधवा व परित्यकता पेंशन हेतु हज़रत ख़्वाजा साहब (र. अ. ) के खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार शेखजादगान की ओर से यादगार गेस्ट हाउस, शोरग्रान मौहल्ले मैं चार दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें खादिम समुदाय के साथ साथ दरगाह क्षेत्र के अन्य कई लोगों ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। कैंप में होने वाले मानदेय का भुगतान अंजुमन द्वारा किया गया। अंजुमन सचिव एहतेशाम चिश्ती ने बताया कि राज्य सरकार की और से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ खादिम समुदाय तक पहुंचाने के लिए भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे। कैंप को सफल बनाने में मौजूदा कमेटी के सदर पीर शेखजादा सदाकत अली चिश्ती, संयुक्त सचिव नवेद चिश्ती, सदस्य पीर युसुफ चिश्ती, शेर मोहम्मद चिश्ती, नसरुद्दीन चिश्ती, कौम के अन्य व्यक्तियों में नईम अहमद चिश्ती का अहम योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन