टोल्फा पशु चिकित्सालय सहित विभिन्न गौशालाओं में उपलब्ध कराया पोष्टिक आहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था व एबीपीएस महिला समिति अजमेर द्वारा निरन्तर जारी 365 दिन सेवा मुहिम के तहत एक टेंपू 535 किलो सब्जियां विभिन्न गौशालाओं में उपलब्ध कराई। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल के संयोजन में ऋषि उद्यान, बद्री विशाल मंदिर छोटी नागफानी गौशाला, पुष्कर आदि गौशाला, श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफनी, खरखेड़ी टोल्फा पशु चिकित्सालय के 650 से अधिक पशुधन हेतु समाज सेवी गौ भक्त भामाशाह समूह से इशिका मनोज नानकनी, रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन, महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया, डॉ आशा राहुल गर्ग, हरीश गिदवानी पेनवाला ओर गुप्त सहयोगीयों के सहयोग से लोकी, टमाटर, भिंडी, आदि अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल,जगदीश पी ऐरन, महेंद्र जैन,सभी ने सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। इसी दौरान टोल्फा ट्रस्टी अमर सिंह राठौड़ ने संस्था, समिति द्वारा की जा रही प्रतिदिन सेवाओं की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट कर पशु चिकित्सालय में चल रहे उपचार सबंधी जानकारियों से अवगत कराया। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल,उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाडा, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल,गौशाला अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल गौशाला,समिति,संस्था ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। सरजू दास महाराज ने गौ भक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर गौमाता से सभी के उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करी।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत