विधायक सुरेश सिंह रावत ने निटुटी में किया पंचायत समिति स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------- *विधायक सुरेश सिंह रावत ने निटुटी में किया पंचायत समिति स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ* *रावत ने खेलों को सर्वांगीण विकास हेतु बताया अति आवश्यक* *विधायक रावत का खुद का भी खेलों के प्रति है काफी लगाव, पूर्व के भाजपा सरकार के कार्यकाल में विधायक रावत द्वारा संपूर्ण पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में खेलो पुष्कर खेलो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा चुका है* *क्षेत्र के युवाओं के साथ खेल की गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं विधायक रावत*

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न