कृष्ण पक्ष की एकादशी पर बाबा श्याम का आकर्षक मनभावन शृंगार मोगरा,गुलाब,हज़ारा के फूलों से सजा कर किया व श्रृद्धा पूर्वक भजन करके बाबा से कोरोना महामारी से छुटकारे की प्रार्थना की
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUN-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों द्वारा आज कृष्ण पक्ष की एकादशी पर आज पूरण चंद गर्ग के कृष्ण गंज स्थित मकान में बाबा श्याम का आकर्षक मनभावन शृंगार मोगरा,गुलाब,हज़ारा के फूलों से सजा कर किया आकर्षक शृंगार व श्रृद्धा पूर्वक भजन करके बाबा से कोरोना महामारी से छुटकारे की प्रार्थना की व भजन गाये आज भजनो में रंग मत डाले रे साँवरिया म्हारो गुर्जर मार रे रंग मत डाल रे , यो कुण श्रृगांरियो महारे बाबा न बण्डो बना दियों सहित अन्य भजन गाये लॉक डाउन में जहां सभी धार्मिक स्थल ख़ाटु श्याम बाबा का मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल आमजन के दर्शनाथ बंद हे और सभी अपने घर पर ही धार्मिक उपासना कर रहे हे इसी कड़ी में संस्था सदस्य भी घर में उपासना कर रहे हे। उल्लेखनीय है कि संस्था सदस्यों द्वारा लॉक डाउन में नियमित सेवा कार्य किये जा रहै है।संस्था द्वारा आगामी दिनो में पचास जरूरतमंदो को राशन सामग्री के किट और उपलब्ध करायें जाएँगे ।आज संस्था अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार गर्ग ग़ौ भक्त अनिल गर्ग , हर्ष बंसल,दिव्यांश गर्ग,योगेश अग्रवाल , पुष्पेंद्र डीडवाणिया,रजनी गर्ग ,सीमा गर्ग ,ने भजनों से बाबा को रिझा कर कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना कि ।
Comments
Post a Comment