सहयोग जितना देंगे परमात्मा उसे बढ़ाकर लौटाते है-श्रीमती मीना सोनी श्री प्राज्ञ सेवा समिति ने दी दो सौ जरूरतमन्दों को भोजन सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JUN-2021
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा आज पंचशीलनगर के भेरूबाड़ा के पास झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे चालीस परिवार के अस्सी व्यक्तियों व बच्चो को व पुष्कर के पास मोतीसर ग्राम की कालबेलियों की बस्ती के सौ व्यक्तियों की भोजन सेवा में सहयोग देते हुवे समाजश्रेष्ठी श्रीमती मीना सोनी धर्मपत्नी श्री प्रकाश जी सोनी ने कहा कि जो असहाय,विकलांग,बीमार,बेरोजगारी के कारण दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे है व अन्य जरूरतमन्दों की मदद करते हैं उन्हें आत्मिक शांति तो मिलती ही है साथ ही साथ ही परमात्मा उसे अपना आशीर्वाद देते हुवे बढ़ाकर सहयोग करते हैं
कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि आज समिति के जन संपर्क अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता अतुल पाटनी के संयोजन में भेरूबाड़ा की झुग्गी झोपड़ी में कड़क धूप में जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों को भोजन के पेकिट्स व बच्चो को बिस्किट के पैकेट्स भेंट किये गए
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरना ने बताया कि अल सुबह ही ए के न्यूज़ के श्री सुखदेव भट्ट की देखरेख में मोतीसर ग्राम की कालबेलियों की बस्ती में शुद्ध एवम सात्विक भोजन का वितरण किया गया
प्रवक्ता अतुल पाटनी ने बताया कि कल अजमेर के देहली गेट, आना सागर,गंज आदि क्षेत्र के अलावा पुष्कर के पास बसे अन्य डैरो में व डुंगरिया खुर्द गांव मे सेवा दी जाएगी
पदमचंद जैन
संयोजक
Comments
Post a Comment