अच्छे करम करते रहेंगे तो "आज" की तरह "कल" भी बहुत अच्छा होगा--रिखबचंद खटोड़ श्री प्राज्ञ सेवा समिति ने डैरो में रहने वालों के साथ कच्ची बस्तियों में सेवा दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JUN-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा एक साथ तीन स्थान पुष्कर के पास मोतीसर रोड़ पर डैरो में रहकर अपना जीवन बसर कर रहे असहाय व्यक्तियों, ग्राम डुंगरिया खुर्द की भोपा बस्ती में रहने वालों के अलावा माकड़वाली रोड़ स्थित विवेकानंद स्कूल के पास कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है को पूड़ी सब्जी के पेकिट्स के वितरण की व्यवस्था में सहयोग देते हुवे चेन्नई निवासी समाजसेवी श्री रिखबचंद जी जैन खटोड़ ने कहा कि यदि हम अच्छे कर्म करते रहेंगे तो जिस प्रकार हमारा आज है निश्चित रूप से हमारा कल भी बहुत अच्छा होगा उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भगवान ने मनुष्य को ही दान देने के योग्य बनाया है व हमे जरूरतमंद,अशक्तजनो के लिए सहयोग करने को हमेशा तैयार रहना चाहिए समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरणा व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि अलसुबह ही पुष्कर में भोजन का निर्माण करवाकर मोतीसर के असहाय व्यक्तियों को व ग्राम डुंगरिया खुर्द में स्काउट गाइड केप्टिन श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में बनवाकर इन प्रभुजनो को भेंट किया गया तत्पश्चात सुमित खंडेलवाल केटर्स द्वारा तैयार फ़ूड पेकिट्स बिस्किट्स का वितरण माकड़वाली रोड़ स्थित विवेकानंद स्कूल के पास कच्ची बस्ती में किया गया जन सम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने बताया कि प्रसाशन ने नागरिक सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से लोक डाउन नही हटाया है इस कारण सैंकड़ो परिवार के ऊपर रोजी रोटी का संकट आ रखा हैं इस कारण समिति द्वारा यह सेवा जारी रखी जायेगी अन्त में अध्यक्ष जी एम जैन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया पदमचंद जैन संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार