उपाध्याय अध्यक्ष, गुप्ता सचिव सोमानी कोषाध्यक्ष बने लायंस क्लब वेस्ट की नवीन कार्यकारिणी का गठन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JUN-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की साधारण सभा क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आज शनिवार को वर्चुअल आयोजित की गई जिसमें सत्र 2021-22 के लिए सर्वसम्मति से क्लब पदाधिकारियों का चयन किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अध्यक्ष - लायन अनिल उपाध्याय, सचिव - लायन आर पी गुप्ता, कोषाध्यक्ष - लायन महेश सोमानी, उपाध्यक्ष प्रथम - लायन अमितप्रभा शुक्ला, उपाध्यक्ष द्वितीय - लायन वीना उप्पल को चुना गया है । इसी तरह सहसचिव - लायन प्रदीप बंसल, टेमर - लायन नवरत्न सोनी, टेल ट्विस्टर - लायन सुरेश बंसल, निदेशक - लायन आशीष सारस्वत, लायन आशा शेखावत, लायन हीरामणि पाठक, लायन महेश गुप्ता , लायन रामदयाल चौधरी को बनाया गया है । नई कार्यकारिणी का एक जुलाई , 2021 से 30 जून,2022 तक का कार्यकाल रहेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया