अग्रोहा संस्था,महिला समिति की निरंतर सेवाएं जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JUN-2021 || अजमेर || श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में 5 मन चारा एक टेंपू 622 किलो सब्जियां उपलब्ध कराई। संयोजक संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के अनुसार श्री पुष्कर आदि गौ शाला में 5 मन चारा, व पुष्कर रोड गौशालाओं में लगभग 122 किलो सब्जिया,शेष 500 किलो सब्जियां वार्ड न.1,2, तेजा चौक,सावन स्कूल क्षेत्र पसंद कोटड़ा,यूआईटी क्वार्टर,नोसर,वार्ड 5,राहुल नगर,श्यामनगर,वार्ड14 में समाज सेवी गौभक्त नंद किशोर अग्रोया सोनी, शिवप्रसाद सोनी, कैलाश चंद डीडवानिया, हेमलता ओम प्रकाश मंगल, महेन्द्र ज्योत्सना जैन मित्तल, अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, ओम प्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाला, पार्षद मनोज माननानी डिस्कवाला, और गुप्त सहयोगियों के सहयोग से वितरित की गई जिससे विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत अति जरूरत मंद कोराना महामारी से प्रभावित तीन सौ से अधिक परिवार व 250 गौवंश भी लाभान्वित हुआ। उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाडा ने बताया कि मनोज मामनानी, भारती श्रीवास्तव के आतिथ्य में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश खंडेलवाल, अमजद पठान,सुरज सोनी,सांवरा माली, राजू आर्य,भावेश मामनानी,जगदीश,सुरेश बाडोलिया, सहित कई कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रों में मुस्कुराहट के साथ सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल ने बताया कि सब्जियों में टमाटर,हरी मिर्ची,काशीफल,केरी, भिंडी,आदि अर्पण की अध्यक्ष, समिति, संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। मित्तल ने गौमाता से गौभक्तों के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा मुहिम में शनिवार को प्रातः 10 बजे गौशाला में चारा टेंपू/सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न