अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा कोरोना महामारी से जान गवाने वालोंं की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JUN-2021 || अलीगढ़ || अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा में पिछले दिनों भीषण तबाही मचाते हुए आए कोविड-19 रूपी आपदा में देश प्रदेश और अलीगढ़ जनपद के युवाओं व बुजुर्गों ने अपनी जो जान गवाई उनकी आत्मा की शांति हेतु व इस भीषण आपदा से निकल कर आए योद्धाओं और इस समस्या से जूझ रहे परिवारों की स्वास्थ्य कामनाओं के लिए एक हवन यज्ञ का आयोजन आईटीआई रोड पर स्थित समाधि स्थल पर मुख्य पुरोहित पंडित आशीष शर्मा व मुख्य यजमान- नारायण सारस्वत, राजीव गौतम , जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला प्रभारी विपिन उपाध्याय की उपस्थिति में हुआ।।। राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हवन सनातन संस्कृति का वो भाग है जिसको अनवर्त करते रहने से वातावरण तो शुद्ध होता ही है विभिन्न प्रकार की व्याधियों , बीमारियों से भी निजात मिलती है ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है।।। राकेश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में संगठन 5000 फलदार वृक्ष ,बरगद , पीपल के पेड़ लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।।। हवन उपस्थित लोगों में -हिमांशु शर्मा ,संरक्षक अनिल भारद्वाज, राधा रानी ,डॉ अजय उपाध्याय, डॉ शिव कुमार उपाध्याय ,प्रवेश सारस्वत , शुभम गौड, एडवोकेट डीके शर्मा, ब्रह्मदत्त शर्मा, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार