हम प्रभु का आभार प्रकट करते है कि उन्होंने हमें सेवा का अवसर दिया - पालीवाल एक सौ तीस भोजन के पैकेट्स के साथ बिस्किट्स व मास्क का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JUN-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रो में घुमंतरु जाती के व्यक्ति,डैरो में जिंदगी बसर करने वाले,एकाकी जीवन जीने वाले साधु,महात्मा,असहाय व अन्य ग्रामवासियों को भोजन की सेवा दी जा रही हैं इस कड़ी में आज एक सौ तीस व्यक्तियों को पूड़ी,सब्जी व पुलाव की सेवा देते हुए समाजसेवी श्री राकेश पालीवाल ने कहा कि हमे तीन लोक के नाथ का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो इस संकट की घड़ी में हमे जरूरतमन्दों की सेवा का अवसर दिया उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओ से आव्हान किया कि ऐसे मौके सदी में बार बार नही आते है हमे ऐसे व्यक्तियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरणा ने बताया कि समिति द्वारा अजमेर के अंचल में स्वनिर्मित भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ के माध्यम से व ग्राम डुंगरिया खुर्द की शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में शुद्ध एवम सात्विक भोजन बनवाकर पुष्कर के आस पास के क्षेत्र में सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वितरण करवाया जा रहा हैं साथ ही सभी ग्रामीणजनों को वॉशेबल फेसमास्क का वितरण कर उपयोग की सलाह दी जा रही हैं समिति के जन सम्पर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने बताया कि आज एक सो बीस बच्चो को बिस्किट के पैकेट्स भी भेंट किये गए पदमचंद जैन संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार