जीवसेवा से मिलती आत्मसंतुष्टि गऊमाताओं व कबूतरों को पौष्टिक आहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------लॉयंस क्लब अजमेर उमंग एवं ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में क़रीब 225 गौमाताओं को पन्द्रह मन हरा चारा रज़का व गुड़ तथा कबूतरों को 25 किलो मक्की प्रेम पूर्वक अर्पण कर जीव सेवा की। क्लब अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स लॉयन राजकुमार गर्ग के अनुसार लॉयन मनोज नानकानी ने कहा कि जीव सेवा से मनुष्य को आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है। क्लब सचिव लॉयन राजेंद्र कुमार ठाड़ा ने बताया कि लॉयन अनिल गर्ग व रजत गुप्ता के संयोजन में आज के दिन सेवा कार्यों में गौभक्त लॉयन इशिका नानकानी, मोनिका गुप्ता आदि ने अपने हाथों से ग़ौमाताओं को हरा चारा, गुड़ तथा कबूतरों को मक्की अर्पण करके आत्मसंतुष्टि प्राप्त करी। क्लब कोषाध्यक्ष संदीप दोसी ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत