भोजन देना परमात्मा का काम,आज हमें निमित्त बनाया-उत्तमचंद लुणावत श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा भोजन सेवा से दो सौ परिवार लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JUN-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र डुंगरिया खुर्द व पुष्कर के पास डैरो में रहने वाले जरूरतमंद असहाय व अन्य व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही भोजन सेवा में सहयोग देते हुवे चाचियावास निवासी श्री उत्तमचंद लुणावत ने कहा कि भोजन देना परमात्मा का कार्य है व आज हमे निमित्त बनाया है कि हम इस सेवा को ग्रामीण व्यक्तियों तक पहुचा सके मंत्री इंदरचंद पोखरना व कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि अलसुबह ही ग्राम डुंगरिया खुर्द में शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में ग्राम में ही भोजन का निर्माण करवाकर झुग्गी झोपड़ी व डैरो में रहने वाले असहायों,महिलाओं व वृद्धजनों को वितरण कराया गया । इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज के संपादक सुखदेव भट्ट जिनका आज जन्मदिन भी था ने पुष्कर क्षेत्र में जाकर सौ परिवारों को भोजन सेवा दी, प्राज्ञ सेवा समिति की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई अध्यक्ष जी एम जैन ने लुणावत परिवार के सेवाभाव की अनुमोदना करते हुवे बताया कि अभी कई परिवार बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे है ऐसे में उनके दुख दर्द में सहयोग करअपनेपन का अहसास दिलाया जा रहा हैं । अंत मे समिति के जन संपर्क अधिकारी अतुल पाटनी ने बताया कि यह सेवा समाजसेवियों व भामाशाहो के सहयोग से आगे भी जारी रखी जायेगी पदमचंद जैन कार्यक्रम संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न