प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद भागीरथ चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं की प्रेषित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------लोकसभा सांसद अजमेर श्री भागीरथ चौधरी ने कोरोना महामारी विभीषिका के चलते कल जन्मदिन पर कोई भी उत्सव आयोजित नही करने का निर्णय लिया और अपने सभी स्नेहीजनों और क्षेत्रवासियों से किसी प्रकार के होर्डिंग विज्ञापन न लगाकर सब को अपनी जगह पर ही सामाजिक सरोकार के कार्य करने की विन्रम अपील की * 🙏🙏 सांसद चौधरी के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतिवर्ष श्री चौधरी के शुभचिंतक एवं स्नेहीजन बड़े उत्साह से मनाते है जन्मदिन किन्तु इस बार सांसद श्रीचौधरी ने सभी स्नेहीजनो से किया विन्रम निवेदन.. इस कोरोना महामारी के दौरान जन्मदिन का कोई उत्सव आयोजित नही करेंगे, अपने शुभचिंतकों, स्नेहीजन से आग्रह किया कोरोना महामारी ने हम सब को आहत किया है, अतः जन्मदिन के अवसर पर विज्ञापन, होर्डिंग्स आदि न लगाये, किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भी न करें। श्री चौधरी अपील की है कि "आप सब अपनी जगह पर ही अधिकाधिक सामाजिक सरोकार के कार्य करें। आपका स्वस्थ और खुशहाल रहना ही मेरे जन्मदिवस पर मेरे लिये सच्ची शुभकामनाएं होंगी, यदि सम्भव हो तो किसी असहाय की मदद करें और अधिकाधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का पुण्य कार्य करे।।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार