दिव्यांगो की खेलो में भूमिका उल्लेखनीय - विश्नोई खेल प्रमाण पत्रों का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JUN-2021 || अजमेर || शारीरिक अक्षमता किसी की कमजोरी नही हो सकती । होंसला बुलंद हो तो सब सम्भव है । उक्त उद्धार राजस्थान सरकार के पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने पैरा बॉलीबॉल के विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कहे । पैरालंपिक बॉलीबाल संघ के सचिव कप्तान सिंह ने बताया है कि पैरालिम्पिक वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं पायका स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में राजस्थान के पैरा वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिला दिव्यांग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि पैरालिम्पिक वॉलीबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित 9वीं सीनियर सिटींग वॉलीबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 का आयोजन हरियाणा में हुआ था, इस प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरूष व महिला वर्ग की टीम का तृतीय स्थान रहा एवम पदक विजेता बनी । प्रमाण पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता अर्जुन देवासी सीएमओ जयपुर ,पंचायत एवं युवा खेल अधिनियम के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी सिंह देवासी ,विशिष्ट अतिथि रेखा खुटेंटा अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला सम्मेलन, अध्यक्ष अतिथि अजय कस्वा राजस्थान किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष, अबेदान निजी सचिव सुरेश विश्नोई, संघ के कोऑर्डिनेटर रवि कुमार बंजारा एवं संघ के कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमावत ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल वर्मा अजमेर जिला डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी आदि की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए समारोह का आयोजन किया गया । अतिथियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया