आमजन को शुद्ध एवम शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु जल मंदिर में वाटर कुलर स्थापित लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा महापौर के करकमलों द्वारा वाटर कूलर का कराया लोकार्पण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JUN-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित चक्रेश्वर महादेव मंदिर पर स्थापित जल मंदिर पर आमजन को शीतल जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि आज अजमेर नगर निगम की महापौर श्रीमती बृजलता हाड़ा के करकमलों द्वारा व क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, क्षेत्र की पार्षद श्रीमती भारती श्रीवास्तव एवम स्टेशन रोड के पदाधिकारियों के सम्मुख वाटर कूलर का लोकार्पण कर आमजन के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई सचिव रूपेश राठी ने बताया कि स्टेशन रोड़ मार्केट एसोसिएशन व मंदिर कमेटी ने जल मंदिर में वाटर कूलर लगाने की स्वीकृति प्राप्त होने पर लायन संजय शशि जैन कावड़िया,लायन कमल बाफना,लायन संदीप प्रियंका गोयल,लायन रूपेश आशा राठी,लायन शिवप्रसाद सोनी,लायन माधव अग्रवाल,लायन प्रशांत अग्रवाल,लायन जगदीश अंकिता शर्मा,लायन अर्पित कृति जैन,लायन दिनेश अंजना शर्मा,लायन हेमंत शिखा शर्मा,लायन विनय लोढ़ा,लायन विनोद टेलर,लायन मुकेश चौधरी,लायन अनिल धनोपिया,लायन सुभाष जी अशोका जी घोषाल आदि का सहयोग रहा क्लब कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी ने सेवा सहयोगी क्लब सदस्यो सहित अन्य दानदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर लायन मुकेश कर्णावट,लायन संपतसिंह जैन,लायन विष्णुप्रकाश पारीक,लायन सुरेंद्र मेहता,लायन सुभाष घोषाल,क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल,सचिव लायन रूपेश राठी,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी,लायन अर्पित जैन सहित मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन