पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित को पत्र लिखकर ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होते ही जलदाय विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण अजमेर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ा जाने का आरोप लगाते हुए पेयजल सप्लाई नियमित व पूरे प्रेशर से कराने की मांग की है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बावजूद अजमेर के रामनगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी के कॉल नगर, ज्ञानविहार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, प्रगति नगर, महाराणा प्रताप नगर, फॉयसागर रोड़ सहित शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 72 घंटे या इससे भी अधिक समय में पेयजल सप्लाई दी जा रही है तथा यह सप्लाई भी मात्र 45 मिनट और बहुत कम प्रेशर से दी जा रही है जिससे आम उपभोक्ताओं को जरूरत जितना पानी भी नही मिल पा रहा है और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व प्राइवेट टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि बीसलपुर योजना मूख्यतः अजमेर की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए बनी थी परन्तु आज स्थिति ऐसी है कि अजमेर के नागरिकों को तो पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है और बीसलपुर से अजमेर से ज्यादा दूसरे जिलों में पेयजल आपूर्ति दी जा रही है जो असहनीय है। अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि कायदे से तो स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में 24 घंटे में नियमित पेयजल सप्लाई होनी चाहिए परन्तु यदि कोई अड़चन या तकनीकी परेशानी हो तो जलदाय विभाग के अधिकारियों को फिलहाल 48 घंटे में ही पूरे प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई करने के निर्देश प्रदान कर अजमेर की जनता को राहत प्रदान करें। जिला कलेक्टर से अजमेर की पेयजल व्यवस्था सुधारने हेतु जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान करने की मांग करने वाले कांग्रेसजनों व सेवादल के पूर्व पदाधिकारियों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ मुख्य रूप से डॉ जे के गर्ग, अशोक गोयल, अशोक सुकरिया, आरिफ खान, सम्पत कोठारी, आशीष शर्मा, नरेश मुदगल, कमल कृपलानी, राजकुमार गर्ग, गुरुबख्शसिंह लबाना, नरेश सोलीवाल, वेदप्रकाश धनवारिया, एडवोकेट खेमचन्द जोनवाल, आलोक जैन, अरविन्द गर्ग, हिमायु खान, हाफिज अली, सुनील सोनी व सोहनलाल सामरिया आदि शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार