निस्वार्थ भाव से की गई सेवा फलदायी होती हैं-श्रीमती मंजू खटोड़
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JUN-2021
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा चलाई जा रही बेरोजगार,साधु,
असहाय,एकल व्यक्ति की जिंदगी गुजार रहे व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध करवाने के क्रम में आज नाथू का बाड़ा,बॉडी घाटी व सावित्री मंदिर के पास डैरो में रहकर जीवन गुजार रहे दो सौ बीस परिवार के लिए शुद्ध एवम सात्विक भोजन सेवा में सहयोग देते हुवे श्रीमती मंजू खटोड़ धर्मपत्नी श्री विमलेश जैन खटोड़ ने कहा कि जो भी व्यक्ति निस्वार्थ भाव से सेवा देता है वह निश्चय ही फलदायी होती हैं क्योंकि परोपकार की भावना से किये गए सभी कार्य परमात्मा की इच्छा से होते है व जो भी व्यक्ति जरूरतमंद असहायों के लिए सेवा देता हैं तो लाभार्थी व्यक्ति उनके लिए दुआएं देता हैं
कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि आज नाथू जी का बाडा व बॉडी घाटी में सरपंच श्री शंकर बंजारा के नेतृत्व में व सामाजिक कार्यकर्ता ए के न्यूज के संपादक श्री सुखदेव भट्ट के संयोजन में सावित्री माता मंदिर के निकट बने डैरो में रहने वाले परिवारों को भोजन प्रदान किया गया
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरणा ने बताया कि आज स्वर्गीय श्री नेमीचंद डाकलिया की पुण्य तिथि व श्रीमती चम्पादेवी डाकलिया की पुण्य स्मृति में श्रीमती मंजू जैन धर्मपत्नी श्री विमलेश जैन खटोड़ ने सेवा कार्य मे सहयोग किया
प्रवक्ता अतुल पाटनी ने बताया कि अभी भी इस क्षेत्र में बहुत से स्थानों पर रहने वाले बेरोजगारी को झेल रहे है वहा तक समिति समाजसेवियों,भामाशाहो के सहयोग से व सामाजिक कार्यकर्ताओ के माध्यम से सेवा पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं
Comments
Post a Comment