लायंस क्लब अजमेर शौर्य की नवीन कार्यकारिणी का गठन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUN-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य की वर्चुअल साधारण सभा क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल की अध्यक्षता में आज गुरुवार को आयोजित की गई जिसमें सत्र 2021-22 के लिए सर्वसम्मति से क्लब पदाधिकारियों का चयन किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि *अध्यक्ष* - लायन अंशु बंसल, *सचिव* - लायन अभिलाषा विश्नोई, *कोषाध्यक्ष* - लायन रीना श्रीवास्तव *उपाध्यक्ष प्रथम* - लायन नयना सिंह *उपाध्यक्ष द्वितीय*- लायन राजकुमारी पांडे *सहसचिव* - लायन अमिता शर्मा *टेमर* - लायन प्रिया बंसल *टेल ट्विस्टर* - लायन सुनीता चौहान *निदेशक -* लायन प्रमिला राठौर, लायन सुशीला राठौर, लायन कला जी चौहान, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन बीना तोतलानी, लायन सीमा शर्मा, लायन जागृति केवलरामनी, लायन सुनीता शर्मा, लायन ममता बिश्नोई को भी जिम्मेदारी दी गई है । नई कार्यकारिणी का एक जुलाई , 2021 से 30 जून,2022 तक का कार्यकाल रहेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न