राज्य सरकार की अन लॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUN-2021 || राजस्थान || जयपुर: गृह विभाग ने राजस्थान में सोमवार को अनलॉक-2 की गाइड लाइन जारी की. यह गाइड लाइन गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने जारी की. ◆ अब मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी तरह की दुकानें खुलेंगी. ◆ सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे. ◆ प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होगा. वहीं शादी समारोह पर 30 जून तक रोक रहेगी. विवाह से संबंधित किसी तरह का समारोह आयोजित नहीं हो सकेगा. राजस्थान में अनलॉक-2: -सभी सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे -निजी कार्यालय भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे -सभी शैक्षणिक संस्थान कार्मिकों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे -हालांकि शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होगी -प्रदेश में 10 जून से हो सकेगा रोडवेज बसों का संचालन -प्राइवेट बसें भी 10 जून से हो सकेंगी संचालित -शहरों में चलने वाली सिटी बस अभी शुरू नहीं होगी -प्राइवेट गाड़ियों से लोग सुबह 5 से शाम को 5 बजे तक आ जा सकेंगे -पब्लिक पार्क सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खुलेंगे -पेट्रोल पंपों पर प्राइवेट गाड़ियों के लिए ईंधन देने का समय बढ़ाया -सुबह 5 से शाम 5 बजे तक निजी वाहनों में भर सकेंगे तेल

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न