जन्मदिन पर गौ सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य का सूचक - सुषमा अग्रवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में एक टेंपू 707 किलो सब्जियां व गुड़, नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित कांजी हाउस झलकारी बाई सर्किल पर उपलब्ध कराई। सेवा प्रकल्प में लायंस क्लब अजमेर आस्था की पूर्व सचिव लायन सुषमा अग्रवाल की ओर से लगभग 500 किलो सब्जियां शेष भामाशाह समाजसेवी गौभक्त इशिका मनोज नानकनी, रमेशचंद्र अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन, महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश गर्ग कानोड़िया, डॉ राहुल गर्ग, हरीश गिदवानी पेनवाला,एवं गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई। 450 से अधिक गौवंश लाभान्वित हुआ। लायन आर पी अग्रवाल, लायन राजेंद्र कुमार ठाडा,महेंद्र जैन मित्तल, राजेंद्र पाटनी, ने ककड़ी, टमाटर,लोकी, अर्पण कर सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। सेवाओं के दौरान लायन सुषमा ने कहा कि गौ सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है पिछले कर्म फल की देन है अग्रवाल को जन्मदिन पर पुष्प गुच्छ और मातारानी के पटके से स्वागत किया गया सभी के स्वस्थ जीवन उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु की मंगल कामना की। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, संरक्षक पुष्पा ऐरन, अंजना मित्तल, गौशाला अध्यक्ष, समिति, संस्था, उमंग अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज मंगलवार को प्रातः 10 बजे गौ शाला में चारा / सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार