गौ पूजन, गौ स्नेह मिलन, के साथ विभिन्न गौ शालाओं में अर्पण किया आहार मिल्क छाछ का उठाया आनंद.. सीमा रजनी गर्ग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------- श्री नृसिंह गोपाल गौशाला समिति,अरड़का अजमेर ,पुष्कर आदि गौ शाला पुष्कर रोड, पुष्कर आदि गौ शाला जनाना रोड पर अर्पित किया एक पिकअप व टेंपू इक्यावन मन हरा चारा रिचका, गुड, और कबूतर शाला में एक बेग मक्का, ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो लायंस क्लब उमंग के सदस्यों द्वारा अर्पण की जिससे दो हजार गोवंश भी लाभान्वित हुआ। इसी दौरान गौ माता की पुजा करके सर्व मंगल कामना की क्लब सचिव राजेन्द्र ठाडा ने बताया सेवा प्रकल्प पूरन चन्द गर्ग,अनिल सीमा गर्ग,राजकुमार रजनी गर्ग, परिवारजनों के सहयोग से किया। दोपहर की भीष्म गर्मी में सेवा के दौरान सदस्यों ने गौ स्नेह मिलन के साथ मिल्क छाछ का आनंद उठाया क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप दोषी ने बताया कि आज सेवा के दौरान हर्ष बंसल, दिव्यांश गर्ग,महेंद्र जैन मित्तल, कपिल गोयल, संजू गोयल,जितेंद्र गोयल ,गर्वित गोयल , राजेंद्र पाटनी,विजय पाटनी ने अपने हाथों से आहर खिला कर आनंद की अनुभूति प्राप्त की । गौशाला अध्यक्ष,समिति,संस्था,सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।महंत शिवरतन शरण ने गौमाता से भक्तों के दीर्घायु ,स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न