पृथ्वीराज क्लब को मिले 8 अवार्ड पारस ललवानी लीजेंड लायन ऑफ द ईयर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JUN-2021
|| अजमेर || वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में संपन्न संभाग 9 के सम्भागीय अधिवेशन अरिहंत-21 में क्लब को वर्ष भर किये गए विभिन्न सेवा कार्यो के प्रतिफल स्वरूप लायंस क्लब अजमेर प्रथ्वीराज को 8 अवार्ड प्राप्त हुए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पारस ललवानी को लीजेंड लायन ऑफ द ईयर अवार्ड देकर सम्मानित किया । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया को बेस्ट अवार्ड, क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली को संभाग का एक्सीलेंट सेकेट्री अवार्ड, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को बेस्ट वूमेन केअर अवार्ड देकर सम्मानित किया । इसी तरह क्लब को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभिन्न शिविर आयोजित करने पर हेल्थ केअर अवार्ड, महिलाओं के रोजगार एवम सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर वूमेन केअर अवार्ड, कच्ची बस्तियों में सेवा कार्य के लिए स्लम केअर अवार्ड प्रदान किया गया ।
Comments
Post a Comment