दस दिवसीय महासेवा अभियान 5 से सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत जागरूकता कार्यक्रम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUN-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------- लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स को 5 से 14 जून तक विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान आयोजित करने का आव्हान किया है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि 5 जून को पर्यावरण जागरूकता, 6 मधुमेह जागरूकता, 7 को सशक्त महिला समृद्ध परिवार, 8 को भूख निवारण अभियान, 9 को बाल केंसर जागरूकता, 10 को दृष्टि जागरूकता, 11 को कोविड-19 जागरूकता, 12 बाल श्रमिक निषेध अभियान, 13 को जल ही जीवन, 14 को रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए सभी क्लब अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष को दस दिवसीय कार्यक्रम पर अधिकाधिक कार्य करने के लिए कहा गया है ताकि वंचितों के जीवन मे बदलाव आए साथ ही आमजन में जागरूकता आये

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न