जवाहर फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल नसीराबाद में 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का लोकार्पण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JUN-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को राहत देने के लिए नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर राजस्थान स्पिनिंग एवं विविन्ग मिल्स लिमिटेड के सहयोग से 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का आज लोकार्पण किया गया । कोविड 19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों के लिए राजकीय चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का आज महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर कैंटोनमेंट बोर्ड नसीराबाद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अस्पताल प्रभारी डॉ विनय कपूर ने आमजन के लिए औपचारिक लोकार्पण किया। जवाहर फाउंडेशन नसीराबाद के प्रभारी गुल मोहम्मद ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जाएगा ! वार्ड में जवाहर फाउंडेशन द्वारा 30 सेमी फोवलर बेड मय गद्दा चद्दर एवं तकिया, 30 गुलकोज स्टैंड 30 बेड साइड लॉकर लगाकर अनुमानित लागत 5 लाख का कोविड केयर वार्ड स्थापित किया गया है। जिससे कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों को राहत प्रदान की जा सके । जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला ने कोविड 19 संक्रमण की चैन को तोडने के लिए आमजन से केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमैंट कार्यक्रम के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पचास हजार मास्क वितरित किए जाएंगे ! जिसमें कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी चिकित्सा कर्मी सफाई कर्मी एवं निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को उच्च तकनीक से बने धोने योग्य थ्री लेयर मास्क वितरित किए जाएंगे ! इस अवसर पर नसीराबाद नगर पालिका चेयरमैन शारदा मित्तलवाल नगरपालिका पार्षद सुभाष सांखला ललित गोविंदनी,प्रदीप राठौड़, भगवानदास ,छगन भोला शंकर , शंकर गुर्जर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव मोहम्मद हुसैन निहाल चंद जैन के. एम .बंसल युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव फैजान हसन,अशोक गुर्जर,प्रकाश वैष्णव, इरफान अहमद जावेद कैलाश मेहरा फरहान खान चेतन ग्वाला आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया