आयुष पोस्ट कोविड ओपीडी से 1020 रोगी लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JUN-2021 || अजमेर || आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान के निर्देश पर कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में होने वाली विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालय गंज अजमेर में आयुष पोस्ट कोविड केयर सेन्टर का गत वर्ष दिसंबर से शुरूआत कि गई। यूनानी जिला कॉर्डिनेटर एवं जेएलएन अस्पताल के सीनियर यूनानी मेडिकल ऑफिसर डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि सेंटर पर कोरोना से रिकवर मरीजों और उनके परिजनों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग के लिए आयुष चिकित्सक ( आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी) अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉ रोशन ने कहा कि कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में ब्लैक फंगस के अलावा भय, चिंता, अनिद्रा, अवसाद, तनाव, थकान महसूस करना, मनोबल खो देना सहित अन्य मानसिक तनाव के अलावा शुगर लेवल का बढ़ना, हृदय, लीवर और किडनी संबंधित शिकायतों से जूझ रहे है ऐसे पोस्ट कोविड मरीजों जो आयुष पोस्ट कोविड केयर सेन्टर गंज की ओपीडी में आते है तो आयुष चिकित्सको द्धारा मरीजों की काउंसिलिंग करके आयुष औषधी से मरीजो की सामान्य बीमारियों का उपचार एवं योग या सांस संबंधित क्रियाओं के जरिए मरीजों का तनाव को दूर किया जा रहा है। पोस्ट कोविड के गंभीर मरीज जो ओपीडी में आते है तो उनकी जाँच और मॉनिटरिंग के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में रेफर किये जा रहे है। प्राथमिक स्तर पर पोस्ट कोविड या नॉन कोविड मरीजों की काउंसिलिंग कॉल पर हो सके, इसके लिए आयुष विभाग ने आयुष चिकित्सा परामर्श हेल्पलाइन सेवा की सुविधा शुरू कर दी है हेल्प लाइन पर कॉल प्राप्त होने के बाद मरीजों को उचित परामर्श प्राप्त हो रहा है। आयुष ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक और हेल्पलाइन से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सेवाऐं ले सकते है। आयुष पोस्ट कोविड केयर सेन्टर पर यूनीट प्रभारी डॉ लूना माथुर (आयुर्वेद), डॉ मोहम्मद रोशन ( यूनानी) ,डॉ एश्वर्य सोरल (होम्योपैथी) द्वारा अब तक 7900 रोगियों से संपर्क किया गया एवं 1020 रोगी लाभान्वित हुऐ ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार