विशेष बालगृह के बच्चो की देखभाल करना आवश्यक-उप महापौर नीरज जैन नए वस्त्र आदि पाकर बच्चे हुवे प्रफुल्लित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAY-2021 || अजमेर || गांधीधाम सोसायटी फ़ॉर डवलपमेंट द्वारा संचालित चंचल केयर होम अजमेर, विशेष बालगृह के एच आई वी पॉजिटिव,जिनके सिर से माता अथवा पिता का साया उठ चुका है एवम अन्य ऐसे बच्चे जो इस आवासीय परिसर में रहकर शिक्षा एवम संस्कार के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है को आज श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल एवम युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से खाद्य सामग्री में आटा, दाल, चावल,खाद्यतेल,चाय, मसाले, शक़्कर, पोहा, बिस्किट पैकेट्स आदि के साथ नए वस्त्र में पेंट शर्ट एवम चरण पादुकाएं भेंट करते हुवे अजमेर नगर निगम के उपमहापौर श्री नीरज जैन ने कहा कि ऐसे बच्चो विशेषकर वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के अवसर पर सार संभाल करना व उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना आवश्यक है क्योंकि इस समय सभी ओर लोक डाउन है व संक्रमित होने का डर है इनकी सेवा कर मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है संमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि अजमेर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में चल रहे केयर होम में इन मासूम एवम विशेष बच्चो की श्री प्रेमसुख टांक एवम श्रीमती श्वेता सांखला देखभाल कर रही है जिन्होंने संमिति से संपर्क कर इनकी आवश्यताओ की पूर्ति का आग्रह किया जिन्हें आज यह सभी सामग्री अजमेर के उपमहापौर श्री नीरज जैन के कर कमलों द्वारा प्रदान की गई लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे आगे भी इन विशेष बच्चो की सेवा करने का आश्वासन दिया मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया