शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के साथ चार गौशालाओं में दी सेवाएं।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम मे 3 टेंपू 2736 किलो सब्जियां उपलब्ध कराई। यथा श्री ऋषि उद्यान गौ शाला,पुष्कर रोड गौशाला, श्री आनंद गोपाल बड़ी नागफणी,बद्री विशाल मंदिर छोटी नागफानी गौ शालाओं में 1018 किलो सब्जियां कैलाश चंद डीडवानिया, हेमलता ओम प्रकाश मंगल,महेन्द्र ज्योत्सना जैन मित्तल,अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल,ओम प्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाला,ओर गुप्त सहयोगियों के सहयोग से उपलब्ध कराई। शेष 1718 किलो सब्जियां इंजीनियर अक्षय महेंद्र जैन, सीमा गर्ग,रजनी गर्ग, भाजपा पार्षद मनोज मामनानी, निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल, श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति कमलेश राकेश पालीवाल मधु अतुल पाटनी, गौ भक्त समूह के सहयोगियों द्वारा वार्ड नं 1, 2, 16, 66, 72 ,73, के क्षेत्र में निवासरत अति जरूरत मंद श्रमिक वर्ग कोराना प्रभावित आजाद नगर कोटड़ा,लुहार बस्ती, नाथों की बगीची,दाता नगर, गांधी नगर कच्ची बस्ती,रामदेव नगर, छतरी योजना आतेड क्षेत्र के 600 से अधिक परिवार ओर 570 से अधिक गौवंश भी लाभान्वित हुआ।इसी दौरान कार्यक्रम के अतिथि नगर निगम अजमेर उपमहापौर नीरज जैन का पुष्पों द्वारा स्वागत अतुल पाटनी, अनिल गर्ग, राजकुमार गर्ग महेंद्र जैन ने किया। डॉ राहुल गर्ग , उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाडा के संयोजन में पार्षद मनोज डिस्कवाला मामनानी,पार्षद भारती श्री वास्तव,पार्षद रूबी जैन, राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यकर्ता राजू आर्य,सांवरा माली, सतीश सहानी, बनवारी, मुकेश रोहित भाट ,दीपक , बीरम रावत, विजय मिश्रा,सहित कई क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने अधिकांशतय घर घर पहुंचा कर विभिन्न क्षेत्रों में मुस्कुराहट के साथ सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। तथा कोरोना महामारी से बचाव के दिशा निर्देश देते हुए स्वयं और परिवार की रक्षा हेतु जानकारी दी गई। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल ने बताया कि सब्जियों में टिंडा, बेगन, तर ककड़ी,लौकी,खरबूजा,तुरई,फूल गोभी,काशीफल,आदि अर्पण की। अध्यक्ष,समिति,संस्था,सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। महंत सरजू दास महाराज ने गौमाता से गौभक्तों के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे पुष्कर आदि गौशाला में सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार