जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री देकर राहत प्रदान कराना ही समिति का प्रथम कार्य-सोनिका भैंसा

|| PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2021 || अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण हर तरफ बंद और इस कारण बहुत से परिवार जिनके पास रोजी रोटी का संकट आ गया हैं कई मध्यमवर्गीय परिवार अपनी तकलीफ बताने में संकोच महसूस कर रहे हैं ऐसे परिवारों का श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा सहयोग करना लगातार जारी है । समिति की मंत्री सोनिका भैसा ने दस परिवारों के रसोई के कार्य मे आने वाली पंद्रह से बीस दिन तक कार्य मे आने वाली खाद्य सामग्री भेंट कराते हुवे कहा कि कोई जरूरतमंद परिवार तकलीफ नही पाए समिति उनकी सेवा को तैयार है । श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि लोक डाउन के प्रारम्भ से ही समिति द्वारा पीड़ित परिवारों को खाद्यसामग्री का सहयोग के अलावा जे एल एन हॉस्पिटल में इंद्रा रसोई के माध्यम से रोगियों को भोजन सेवा दे रही थी जिसे राज्य सरकार ने आज से निशुल्क कर दिया है समिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने सेवा सहयोगी मुम्बई निवासी श्रीमती राजश्री विक्रांत भैसा,आनंदनगर अजमेर निवासी श्रीमती कुसुम सोनिका भैसा व समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल के प्रति धन्यवाद देते हुवे बताया कि अभी राज्य सरकार ने नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे लोक डाउन की अवधि को पंद्रह दिन के लिए बढ़ाई है इस कारण समिति द्वारा कष्ट में आये साधर्मियो के साथ साथ जरूरतमंद परिवार को राशन किट देकर सहयोग कर रही है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया