फेसमास्क का वितरण कर उपयोग की दिलाई जा रही हैं शपथ बेपरवाह ग्रामवासी फेसमास्क लगाने से अभी भी कर रहे है परहेज

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला सम्भाग अजमेर के तत्वावधान में समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश जी पालीवाल एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से आज ग्राम देवनगर, डुंगरिया खुर्द,खोरी,कड़ेल व मझेवला में ऐसे एक सौ पचास बालक-बालिकाएं, महिला एवम पुरुष वर्ग को वॉशेबल मास्क का वितरण कर समझाइश की गई जो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के लिए दी गई राजकीय गाइड लाइन की पालना नही कर रहे है । कार्यक्रम संयोजक स्काउट गाइड केप्टिन एवम शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्ति मिलने लग गए हैं इएलिये वे प्रतिदिन ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यक्तियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं साथ ही इस संक्रमण के दुष्प्रभाव से अवगत करा रही हैं व उनसे आग्रह कर रही हैं कि इस वैश्विक महामारी के प्रति सावचेत रहे व मास्क का उपयोग जरूर करे जिससे संक्रमण से बचा जा सके श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि वे सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से अजमेर ही नही बल्कि अजमेर के अंचल में भी फेसमास्क भेंट करवाकर इसके नियमित उपयोग की शपथ दिलवा रही हैं मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार