विश्व अस्थमा दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम कल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAY-2021
|| अजमेर || [11:20 PM, 5/3/2021] Shahrukh Qureshi: लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर घर बैठे निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वस्थ्य जन- स्वस्थ्य समाज के तहत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के क्षय एवम श्वसन रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ पीयूष अरोरा द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा । इसके लिए मंगलवार को प्रातः 10.15 से 12.15 बजे तक अपनी समस्याएं मोबाइल नं. 7665705517 पर प्रेषित कर सकते है जिनका समाधान डॉ पीयूष अरोरा द्वारा किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment