मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों को हो रही है काफी परेशानी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2021 || अजमेर || नगर निगम अजमेर से बनने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य पिछले 1 महीने से ठप पड़ा है जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके परिजन नगर निगम और अस्पताल प्रशासन के धक्के खाकर परेशान हो चुके हैं । अगर जे एल एन हॉस्पिटल की बात की जाए तो अस्पताल प्रशासन द्वारा एक डेथ सर्टिफिकेट दिया जाता है अगर मरीज की मृत्यु हॉस्पिटल में होती है तो, उसके बाद नगर निगम से भी एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है । लेकिन इन दिनों हालत इतने खराब है कि मृतक के परिजनों को 1 महीने से मृत्यु प्रमाण पत्र का इंतजार करना पड़ रहा है । किसी की मृत्यु होने के बाद बैंक वाले, इंश्योरेंस वाले व अन्य सेवाएं वाले मृतक के परिजनों पर मृत्यु प्रमाण पत्र दस्तावेज के साथ संलग्न करने का दबाव बनाते हैं । जिसके कारण उन्हें नगर निगम भागना पड़ता है लेकिन नगर निगम में बैठे अधिकारी और कर्मचारी उन्हें टाल देते हैं । अगर मृतक की मृत्यु अस्पताल में हुई है तो नगर निगम वाले जेएलएन अस्पताल प्रशासन के ओर रास्ता दिखा देते हैं लेकिन जब मृतक के परिजन जेएलएन अस्पताल जाते हैं तो जेएलएन अस्पताल वाले नगर निगम की ओर रास्ता दिखा देते हैं । इस प्रकार से मृतक के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।यदि जन्म प्रमाण पत्र की बात की जाए तो उसमें अगर थोड़ा समय भी लगे तो व्यक्ति को ज्यादा परेशानी नहीं होती लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र का एक एक महीने तक नहीं आना काफी परेशानी भरा होता है । प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाना चाहिए और लोगों को राहत पहुचानी चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार