भाजपा के वरिष्ठ नेता पांच बार सांसद व दो बार भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रहे श्री रासा सिंह का निधन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट नज़ीर कादरी ------------------------------------------------------------------------------------------------सादगी,सरल,सौम्य व्यहवार के धनी श्री रासासिंह जी का जिले व प्रदेश के लोगों में विशिष्ट स्थान था, लोकसभा में भी अजमेर व राज्य के हितों को रखकर समाधान कराने व लंबे समय तक सांसद रहने से उनकी अलग ही पहचान थी। आर्य समाज अजमेर के प्रधान सहित अनेकों दायित्वों पर उन्होंने आर्य समाज के कार्यो का भी विस्तार किया। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक पारिवारिक क्षति हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रहते हुए भी रासा सिंह रावत ने सेवा के नए आयाम स्थापित किये रासासिंह रावत एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ थे भारतीय जनता पार्टी अजमेर के स्तंभ सबके चहेते रासा सिंह जी रावत को प्रभु उनको अपने श्री चरणों के स्थान दे भाजपा परिवार आज दुख की इस घड़ी में रासा सिंह जी रावत के परिवार के साथ हर तरह से खड़ी है रासा सिंह रावत का जन्म 1 अक्टूबर 1941 को हुआ था और वह नवी ,दसवीं ,ग्यारहवीं ,तेरहवीं व चौदवीं लोक सभा के सदस्य थे सांसद रहे रासा सिंह रावत के निधन पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी , विधायक वासुदेव देवनानी,विधायक अनिता भदेल,पूर्व धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओकार सिंह लखावत,महापौर ब्रजलता हाड़ा ,धर्मेश जैन, अरविंद यादव,शिव शंकर हेड़ा, धर्मेंद्र गहलोत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, नीरज जैन, रमेश सोनी, जय किशन पारवानी,संपत सांखला ,संजय खंडेलवाल, आनंद सिंह राजावत,दीपक सिंह राठौड़, सीमा गोस्वामी , रमेश मेघवाल, हेमंत सुनारीवाल ,देवेन्द्र सिंह शेखावत, आदि ने दुख व्यक्त किया है

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार