विश्व भूख दिवस पर प्रांतीय कार्यक्रम कल कोरोना काल मे वंचित लोगो तक पहुंच

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAY-2021 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स को 28 मई को विश्व भूख दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया है । वैश्विक महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियो तक लायन सदस्य पहुंचे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि शक्रवार को सभी क्लब्स द्वारा फ़ूड पैकेट का वितरण, मजदूर बस्ती, स्लम एरिया, श्रमिक कॉलोनी आदि में राशन सामग्री, खाद्य सामग्री, भोजन वितरण किया जाना है । वर्द्धाश्रम, बाल आश्रम, अनाथ आश्रम, अपना घर आदि में जरूरत की सामग्री प्रदान कर पीड़ित मानव की सेवा में अपना योगदान देना है । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए सभी क्लब अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष को भुख दिवस पर अधिकाधिक कार्य करने के लिए कहा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया