लोकसभा क्षेत्र अजमेर के गंभीर ग्रामीण रोगियों हेतु सांसद मद से दी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस: भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने गत दिनों कोरोना संक्रमण की भयावहता एवं आने वाली लहरों को दृष्टिगत रखते हुए अजमेर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहे है। इसी क्रम में में जिले में 1 करोड़ से अधिक लागत के 110 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर उपलब्धता के साथ साथ 30 लाख की राशि अनुशंसा कर *क्रिटिकल केयर एंबुलेंस* उपलब्ध कराई। मोदी सरकार के यशस्वी एवं सफलतम, ऐतिहासिक निर्णयो हेतु विख्यात 7 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में भाजपा संगठन द्वारा आयोजित "सेवा ही संगठन" के तहत आज सेवा कार्य के रूप में सांसद भागीरथ जी चौधरी द्वारा सांसद कोष से 28 लाख की राशि से सीएमएचओ अजमेर कार्यालय द्वारा क्रय एवं आज प्राप्त हुई *क्रिटिकल केयर एयर कंडीशन एम्बुलेंस* को किशनगढ़ स्थित यज्ञनारायण अस्पताल में लोकसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण गंभीर रोगियों की सुविधार्थ आमजन को समर्पित किया और आज के दिवस को यादगार मनाया। क्रिटीकल केअर एम्बुलेन्स में आधुनिक सुविधा एवम life line support की बेहतर प्रणाली है जिससे निश्चित ही गम्भीर रोगियों के लिए यह बड़ी राहत वाली सिद्ध होगी, स्थानीय वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज सांसद महोदय ने अस्पताल प्रशासन को उक्त एम्बुलैंस की चाबी सौंपकर आम जन को समर्पित की । सांसद श्री चौधरी ने इस अवसर पर सेवा ही संगठन के उद्देश्य पूर्ति में सतत एवं निरन्तर आम जन की सेवा में ततपर रहे सभी भाजपा जन प्रतिनिधियों एवम कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य दिवस पर ह्रदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री दिनेश सिंह जी राठौड़, उपसभापति श्री मनोहर जी तारानी ,वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जी बाकलीवाल ,किशनगोपाल जी दरगड़ ,महेंद्र जी पाटनी, शंभू जी शर्मा , जिलामहामंत्री वेद प्रकाशजी दाधीच ,गिरधर जी पुरोहित, विमल जी बड़जात्या, राजू जी बाहेती, राजीवजी शर्मा, जगदीश जी सोनगरा, जुम्मन अली जी, पूर्व प्रधान हनुमान जी भादू, मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाशजी शर्मा, मंडलअध्यक्ष किशन जी बंग,जयराम जी मालाकार ,पार्षद श्री हिम्मत सिंह जी राठौड़ पंकज जी पहाड़िया, सुरेंद्रसिंह जी शेखावत अनिल जी राव, विक्रम जी गुर्जर ,मानाराम जी जाट, मनेन्द्र सिंह जी, चंद्रेश की कुमावत,रविकांत जी शर्मा,दीपक जी शर्मा,विपिन जी काबरा, मनीष जी सोनी,दीपेश जी गुप्ता,पुनित जी जैन,माधोसिंह जी, रणजीत जी चौधरी,विपुल जी चतुर्वेदी,कैलाश जी गैना बलराम जी सामरिया के साथ अजीत जी जैन, प्रदीप जी चौधरी सहित अन्य कार्यकर्तागण आदि भी उपस्थित रहे। *सांसद मद से स्वीकृत एम्बुलेन्स की यह है विशेषता* - एआईएस 125 मानकों के अनुसार पूरी तरह से निर्मित और सुसज्जित उन्नत लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस विवरण: लाइफ सपोर्ट की जरूरत वाले मरीजों को संभालने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है। एम्बुलेंस अस्पताल के आपातकालीन विभाग या क्रिटिकल केयर यूनिट के समान उपकरणों और उपकरणों से सुसज्जित है। एम्बुलेंस में ईसीजी मॉनिटर, डीफिब्रिलेटर, इंट्रावेनस और ब्लड ड्रॉ टूल्स इत्यादि सहित महत्वपूर्ण देखभाल उपकरण होते हैं। फाइबर प्रबलित प्लास्टिक को एम्बुलेंस के अंदर बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है, डिफाइब्रिलेटर, कार्डिएक मॉनिटर और वेंटिलेटर के भंडारण के लिए एम्बुलेंस को अलग-अलग वर्गों के साथ प्रदान किया जाता है। एम्बुलेंस के अत्यधिक विशाल अंदरूनी भाग, घरों में सिरिंज पंप और केंद्रीय गैस प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने के लिए माउंट हैं। एम्बुलेंस की सिफारिश हृदय संबंधी आपात स्थितियों और जीवन के लिए जूझ रहे गंभीर रोगियों के परिवहन के लिए की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार