अजमेर जिले में संचालित सभी कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो टैंकरों द्वारा: सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर के तीव्र प्रभावता के चलते यहां संचालित सभी चिकित्सा संस्थान चाहे सरकारी हो यानी निजी हो, में सभी जगहों पर वर्तमान में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाने के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी, लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिड़ला , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अजमेर संसदीय क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों हेतु पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की सुनिश्चितता हेतु टैंकरों के माध्यम से सप्लाई कराने की मांग रखी एवं पत्र के माध्यम से उन्हें वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में अवगत कराते हुए लिखा कि वर्तमान कोविड - 19 महामारी के तहत अजमेर जिले में हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रखा हैं, जिसके कारण अजमेर में संचालित अधिकांश अस्पतालों में लिक्वीड़ ऑक्सीजन की बहुत कमी आ गई है।हालांकि ऑक्सीजन कसंटेक्ट्र व सिलेण्ड़र आपूर्ति करवाने जाने की कोशिश जिला प्रशासन द्वारा कराने के प्रयास किए जा रहे है तथा मेरे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने फण्ड से राशि आवंटित कर आक्सीजन कसंटेक्ट्र की आपूति के प्रयास किए जा रहे हैं परन्तु फिर भी समुचित ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी परेशानी हो रही है। और ऑक्सीजन की कमी के चलते अजमेर जिले के अधिकांश प्रमुख चिकित्सालय हॉफ रहे हैं। जिससे आमजन के साथ-साथ पीड़ित कोरोना संक्रमित परिवारजनों में भय एवं रोष व्याप्त होता जा रहा है। मान्यवर, वर्तमान में इस कोरोना की विषम परिस्थितियों में जिस प्रकार प्रदेश के संभाग मुख्यालय कोटा शहर में टेंकर द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही हैै वैसे ही संभाग मुख्यालय अजमेर जैसे प्रमुख शहर को भी टेंकर से ऑक्सीजन आपूर्ति शीघ्र करवाने की कृपा करावें ताकि अजमेर जिले मंे ऑक्सीजन की कमी वाले रोगियों को ऑक्सीजन से राहत मिल सकें । अत: आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप अविलंब अजमेर जिले में गत 10-12 दिनों से चल रही लिक्विड ऑक्सीजन के आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने हेतु आप ऑक्सीजन की आपूर्ति टेंकरो से कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित प्रदान कराकर मुझे अनुग्रहित कराएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत