प्रदेश में निरंतर बढ़ती कोरोना महामारी की भयावहता और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए रेल्वे आइसोलेशन कोच मंगवाने की पुनः रखी पुरजोर मांग :सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने प्रदेश के साथ-साथ अजमेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों के समुचित उपचार हेतु प्रदेश के मुख्य स्थानों ,जिला मुख्यालय आदि के साथ साथ अजमेर रेलवे स्टेशन पर कोरोना मरीजों को समुचित उपचार की उपलब्धता हेतु रेलवे द्वारा निर्मित आइसोलेशन वार्ड कोचो को मंगाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं मुख्य सचिव को 3/5/2021 को पत्र लिखा था। जिस पर राज्य की कांग्रेस सरकार ने सांसद श्री चौधरी को अपने अर्द्ध शासकीय पत्र क्रमांकः मु.मं./आयोजना/21/112251 दिनांक 04-05-.2021 के माध्यम से राज्य के एवं अजमेर लोकसभा क्षेत्र से संबंधित भारत सरकार के स्तर पर लंबित मुद्दों के ऊपर मुद्दों का सार विवरण तैयार करवाकर इनके सकारात्मक निराकरण हेतु भारत सरकार के विभिन्न स्तरों पर पुरजोर तरीके से उठाने हेतु लिखा है। जिस पर सांसद श्री चौधरी ने इस संबंध सीएमओ को अवगत कराया कि मेरे अजमेर लोकसभा क्षेत्र से संबंधित एवं राजस्थान प्रदेश से संबंधित लंबित विभिन्न जनहित के मुद्दों के निराकरण का मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूँ एवं आगे भी करता रहूँगा। लेकिन वर्तमान में पूरा देश एवं प्रदेश कोरोना महामारी से मुक्ति के प्रयास कर रहा है। इस समय हम सबको राजस्थान प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए समस्त प्रयास करने होंगे तभी इस भयंकर महामारी से आमजन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा संभव हो सकेगी। इसी क्रम में मैं आपको पुनः अवगत कराना चाहूँगा कि मैंने मेरे पूर्व पत्रांक एमपी/अजमेर/कोविड 19/411 दिनांक 03 मई, 2021 के माध्यम से अजमेर संभाग मुख्यालय पर जेएलएन हॉस्पीटल में पर्याप्त बेडों की कमी के समाधान करने हेतु रेलवे आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने हेतु माननीय रेल मंत्री भारत सरकार को राज्य सरकार की ओर से पत्र लिखने हेतु अनुरोध किया था। परन्तु इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से किसी प्रकार का सकारात्मक प्रयास करने अथवा रेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखने की जानकारी अभी तक मुझे नहीं मिली है। अतः कृपया इस संबंध में इस पत्र के माध्यम से आपसे पुनः अनुरोध है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु पर्याप्त बैडों की कमी के चलते हर रेलवे जोन मख्यालय पर आवश्यकतानुसार रेलवे कोचों के आइसोलशन वार्ड तैयार कर मंगवाने के साथ साथ मेरे अजमेर रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त जगह को मद्देनजर रखते हुए 1000 बेडों के रेलवे आइसोलेशन वार्ड सुविधा मंगाने हेतु राज्य सरकार की ओर से रेल मंत्रालय भारत सरकार को मांग पत्र भिजवानें का श्रम करावें ताकि आमजन को कोरोना महामारी के समुचित ईलाज की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार