रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनेपन की जरूरत-श्रीमती मधु चंद्रप्रकाश गांधी छह सौ पच्चीस व्यक्तियों ने उठाया निशुल्क भोजन सुविधा का लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAY-2021 || अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के तत्वावधान में अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अजमेर शहर ही नही अपितु दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों एवम उनकी देखभाल करने के लिए साथ आये रिश्तेदारों को इंद्रा रसोई के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की व्यवस्था में सहयोग देते हुवे अरिहंत कॉलोनी पुष्कर रोड़ निवासी श्रीमती मधु चंद्रप्रकाश गांधी ने कहा कि डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ के साथ हमे रोगियों का उत्साहवर्धन बढ़ाना चाहिए जिससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके श्रीमती गांधी ने बताया कि आज उनके पुत्र राहुल पुत्रवधु रेणु गांधी की वैवाहिक वर्षगाँठ है व इसको सादगी एवम जरूरतमन्दों की सेवा करके बहुत संतुष्ट हैं भोजन सेवा के संयोजक ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट ने बताया कि कोरोनाकाल के द्वितीय लोकडाउन के प्रारम्भ से ही श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की सदस्याओ,समाजसेवियों व भामाशाहो के सहयोग से प्रतिदिन आमजन के लिए निःशुल्क सेवा दी जा रही है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही हैं ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य मोंटू कर्णावट ने गांधी परिवार के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुवे बताया कि आज छह सौ पच्चीस व्यक्तियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया मुकेश कर्णावट संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार