कोरोनाकाल में गौशाला व कबूतरशाला मे सेवाकार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------कोरोना कोविड19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में गौभक्तों व समाजसेवियों द्वारा सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं। आज 8 मई शनिवार को गौशाला में 2 टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ तथा कबूतरशाला में 1 कट्टा ज्वारदाना अर्पित किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 8 मई शनिवार को वैसाख मास कृष्णपक्ष द्वादशी के अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी दिल्ली निवासी सुभाष जी गोयल परिवार ने कोरोनाकाल को देखते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ अर्पित कर सेवाकार्य किया। सेवा कार्य की इसी कड़ी में आदर्शनगर निवासी एडवोकेट श्री कृष्ण अवतार खंडेलवाल ने भी श्री सीता गौशाला में गौवंश के लिए एक टेम्पू हरा चारा रिजका व प्रगतिनगर कोटड़ा निवासी अनिल कुमार अग्रवाल ने यहीं पर स्थित कबूतरशाला में एक कट्टा ज्वारदाना अर्पण कर कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की। श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से कोरोनाकाल में गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर