यथावत एवं निरंतर रहे, अब हर ब्लॉक पर वैक्सीनेशन कार्य: सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने आज पुनः जिला कलेक्टर अजमेर एवं जयपुर के साथ -साथ क्षेत्र के जिला चिकित्सा अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर अजमेर जिले एवं संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक सेंटर पर 18 प्लस वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आज की भांति ही निरंतर एवं यथावत चलाने हेतु कहा ताकि अजमेर क्षेत्र के 18 प्लस वर्ग के सभी युवा भाई एवं बहनों को अनावश्यक ही इधर-उधर भटक कर वैक्सीनेशन हेतु गत 10-15 दिनों की भांति परेशान नहीं होना पड़े और उन्हें अपने ब्लॉक मुख्यालय पर या निकटतम स्थित ब्लॉक पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा का समग्र लाभ मिल सके। सांसद श्री चौधरी ने दूरभाष पर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों को अजमेर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय यथा भिनाय, पीसांगन, मसूदा, श्रीनगर के नसीराबाद , ब्यावर जवाजा, किशनगढ़ एवं पुष्कर आदि में आज से 18 प्लस वर्ग के युवाओं के वैक्सीनेशन कार्य को सुचारू प्रारंभ कराने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया। और अजमेर क्षेत्र में चिकित्सा विभाग को समुचित मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता होने पर आप सभी ब्लॉकों में आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को मध्य नजर रखते हुए अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर चालू करा कर युवाओं को राहत दिलाने का प्रयास करे। ज्ञात रहे कि सांसद श्री चौधरी गत 20 दिनों से अजमेर क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक में 18 प्लस वर्ग के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को नियमित कराने हेतु प्रयासरत रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव को दो बार पत्र लिखकर सरकार का ध्यानाकर्षण भी किया। इसी प्रकार जिला कलेक्टर जयपुर को भी आज दूरभाष पर दूदू विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक दूदू,फागी एवं मोजमाबाद में भी 18+ के युवा भाई बहनों हेतु नियमित वैक्सीनेशन कार्य की ठोस योजना क्रियान्वित करा कर स्थानीय स्तर पर ही युवा वर्ग को कोरोना संक्रमण के अनावश्यक भय से मुक्त करा कर राहत देने की बात कही।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*