परोपकार की भावना से किये गए कार्य का प्रतिफल परमात्मा अवश्य देता है- डॉक्टर मेडतवाल निशुल्क भोजन सुविधा का नौ सौ व्यक्तियों ने उठाया लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2021 || अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक एवम श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति अजमेर के तत्वावधान में आज अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में चलाई जा रही निशुल्क भोजन व्यवस्था में नौ सौ व्यक्तियों ने लाभ उठाया जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट व लायन अतुल पाटनी के संयोजन में द्वितीय लोक डाउन के प्रारम्भ से चलाई जा रही शुद्ध एवम सात्विक भोजन की निशुल्क व्यवस्था में अपने रोग का इलाज कराने के लिए आने वाले अजमेरवासियों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को एवम उनके परिजनों को आज स्वर्गीय श्री प्रकाश जी बुरड़़ की पुण्यस्मृति में श्री प्रतीक जी रजत जी बुरड़ ने,डॉक्टर सुरेश जी मेड़तवाल ने स्वर्गीय डॉक्टर श्रीमती निर्मला मेडतवाल एवं संमिति की विशिष्ठ सदस्य श्रीमती कला बज के सहयोग से यह सेवा दी गईं। इस अवसर पर अजमेर जिले के जाने माने डॉक्टर सुरेश मेड़तवाल ने कहा कि परोपकार की भावना से किये गए कार्यो का लेखा जोखा प्रभु के पास है उसका प्रतिफल वह अवश्य देता है। श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के साथियों, महिला महासामिति की सदस्याओं, समाजसेवियों व भामाशाहों के सहयोग से विगत एक माह में दस हज़ार व्यक्तियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। मुकेश कर्णावट संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार