एम्बुलेंस के सायरन को अनावश्यक बजाने से लोगों में हो रहे भय के वातावरण से मुक्ति की करी माँग आज आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा जी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जी को मैल करके की माँग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------- ह्यूमन राइट वोईस व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों ने बताया कि इन दिनो राजस्थान में चल रहे जन अनुशासन पखवाड़े में सम्पूर्ण राज्य में लोक डाउन हे ऐसे में सड़के ख़ाली हे आवागमन नही के बराबर हे इस समय आम जन में कोरोना का भय व्याप्त हे और दिन भर सड़कों पर दोड़ने वाली एम्बुलेंस के सायरन की आवाज़ से आमजन में डर और ज़्यादा हो रहा हे एम्बुलेंस में जब सिरियस मरीज़ हो और वो सिग्नल में ट्रेफ़िक में फँस गयी हो या रोड पर बहुत ट्रेफ़िक हो और उसको निकलने की जगह नही मिल रही हे तब उन्हें सायरन बजा कर तुरंत जगह बना कर पहले निकलना चाहिये और सभी आमजन इनके लिये साइड हो कर पहलें जगह बनाते भी हे संस्था अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि इन दिनो जब की सड़के ख़ाली हे ट्रेफ़िक सिग्नल ख़ाली हे फिर भी एम्बुलेंस चालक सायरन बजाते हुए निकलते हे जबकि बहुत बार एम्बुलेंस ख़ाली होती हे या इनमे कोई नोर्मल मरीज़ भी होता हे तो भी ये सायरन बजाती हुयी निकलती हे इससे जहां लोगों में डर बढ़ रहा हे वही दिल के मरीज़ों व अन्य कोविड मरीज़ों में भी भय हो रहा हे अंत: महोदय जी से विनम्र निवेदन हे कि एम्बुलेंस चालकों को हिदायत दि जाये कि बिना आवश्यक ये सायरन का प्रयोग ना करके आम लोगों में भय का वातावरण ना फैलाये । माँग करने वाले संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग , प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गर्ग,प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष बंसल , सदस्य पुष्पेंद्र डीडवाणिया आदि है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न