कोरोनाकाल में गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------- कोरोना कोविड19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में गौभक्तों व समाजसेवियों द्वारा सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं। आज 6 मई गुरुवार को गौशाला में 5 टेम्पू हरा चारा रिजका व 2 कट्टे गुड़ तथा कबूतरशाला में एक-एक कट्टा मक्की व ज्वारदाना अर्पित किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 6 मई गुरुवार को वैसाख मास कृष्णपक्ष दशमी के अवसर पर तुलसी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों श्री कालीचरण खंडेलवाल, श्री ओमप्रकाश मंगल, श्री किशनचंद बंसल, श्री कैलाशचंद खंडेलवाल व डॉ विष्णु चौधरी तथा अन्य सदस्यों ने कोरोनाकाल को देखते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में एक टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ गौमाताओं को अर्पित कर सेवाकार्य किया। सेवाकार्य की इसी कड़ी में सिविललाइंस निवासी श्री गिरधारीलाल मंगल, श्रीमती कमलेश मंगल, श्री भावेश मंगल, श्रीमती प्रियंका मंगल व देवीत मंगल ने भी श्री सीता गौशाला में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका व एक कट्टा गुड़ तथा यहीं पर स्थित कबूतरशाला में एक-एक कट्टा मक्की व ज्वारदाना अर्पित किया। अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्य की इसी कड़ी में पुलिस लाइन निवासी श्री कमलकिशोर गर्ग व श्रीमती कमला कुमारी गर्ग, आदर्शनगर निवासी एडवोकेट श्री कृष्ण अवतार खंडेलवाल तथा नगरा निवासी श्री रामावतार गुप्ता व श्रीमती अनिता गुप्ता ने भी श्री सीता गौशाला में गौवंश के लिए एक-एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण कर कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दिलाने के लिए गौमाताओं से प्रार्थना की। श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से कोरोनाकाल में गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार