राजकीय गाइड लाइन अपनाने से कोरोना भागेगा-श्रीमती डिम्पल बज दौ सौ अस्सी रोगी व उनके परिजनों की भोजन सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAY-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की विशिष्ठ सदस्य श्रीमती कला बज व डिम्पल बज एवम समिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की श्रीमती प्रेमदेवी व उनके पुत्र संजय गदिया के सहयोग से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोग का इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों एवम उनके परिजनों को सुबह एवं शाम की भोजन सेवा में सहयोग दिया गया
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया किआज डिम्पल बज के जन्मदिन पर उन्होंने लगातार 14दिन इस सेवा कार्य को करने की सहमति प्रकट की हे वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए सरकार द्वारा लोक डाउन कर रखा है इस कारण सभी भोजनालय बंद से है ऐसे में राजकीय गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुवे जैन सोशल ग्रुप के मुकेश कर्णावट के संयोजन में सुबह एवम शाम को दौ सौ अस्सी व्यक्तियों को भोजन की सेवा दी गई
सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री रेणु पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि इस सेवा को आगे भी जारी रख जरूरतमन्दों को सहयोग किया जाएगा
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment