जेएलएन अस्पताल में लिफ्ट ठीक कराने व वार्ड बॉय की कमी दूर करने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAY-2021 || अजमेर || अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान के अजमेर जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा व जिला कलक्टर अजमेर श्री प्रकाश राजपुरोहित को पत्र भेजकर अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जे एल एन हॉस्पिटल में काफी समय से खराब पड़ी लिफ्ट को अतिशीघ्र ठीक कराने तथा हॉस्पिटल में लंबे समय से खाली पड़े वार्ड बॉय के पद भरने या संविदा पर रखने का आग्रह किया है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व कलक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि कोरोना कोविड19 महामारी के कारण जेएलएन हॉस्पिटल में काफी ज्यादा संख्या में मरीज भर्ती है, कई मरीज तो तीसरी मंजिल पर भी भर्ती है काफी समय से लिफ्ट खराब होने से मरीजों व उनके परिजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी, स्वास्थ्य मंत्री जी व जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बताया कि संभाग के सबसे बड़े इस अस्पताल में लंबे समय से वार्ड बॉय के पद खाली पड़े हैं और वर्तमान परिस्थितियों में जब हॉस्पिटल के ऊपर कोरोना महामारी के कारण काफी दबाव बना हुआ है ऐसे में वार्ड बॉय की कमी के कारण यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के परिजनों को ट्रॉली, व्हील चेयर, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सब स्वयं ही लानी लेजाने पड़ रही है। मरीजों के परिजनों को वार्डों की जानकारी नही होने के कारण वे मरीज को लेकर इधर से उधर भटकते रहते हैं। शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा व कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित को पत्र में लिखा है कि हालांकि सरकार व जिला प्रशासन जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर की व्यवस्थाओं में सुधार का प्रयास कर रहे हैं परन्तु आम मरीजों व उनके परिजनों को हॉस्पिटल में हो रही परेशानी को देखते हुए खराब पड़ी लिफ्ट को अविलम्ब ठीक कराने व खाली पड़े वार्ड बॉय के पदों पर नियुक्ति करने या संविदा से इन पदों को भरने के आदेश प्रदान कर वहां मरीजों व उनके परिजनों को हो रही परेशानी से निजात दिलाये। भवदीय शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान, अजमेर 9414280962,7891884488

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार