देश के सबसे यूवा सांसद रहे पूर्व सासंद हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा के देवलोक गमन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------------------------------------------भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सासंद श्री हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा के देवलोक गमन हो जाने राजपूत समाज में शोक की लहर छा गई है । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व राजपूत स्टूडेंट युथ आर्गेनाइजेशन आरएसओ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह सकराय, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह मालास , एडवोकेट नरेन्द्र सिंह जालमपुरा, राजेंद्र सिंह जैजासनी ,गजेन्द्र सिंह देवड़ा, गोविन्द प्रताप सिंह सिंगला,जिला संयोजक कुलदीप सिंह पाटन, जसवंत सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह मेहरू, निहाल सिंह शेखावत, कुलदीप सिंह शेखावत,अखिल भारतीय श्रत्रिय महासभा जिला संरक्षक देवेन्द्र सिंह शेखावत, अंगद सिंह चौहान,रतन सिंह भारीजा, परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास व शिक्षण संस्थान के दशरथ सिंह तंवर, अजय सिंह खानपुर,अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विकरम सिंह निम्बडी ने बनेड़ा राजविराज हेमेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर शौक प्रकट किया, परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों स्थान देने की प्रार्थना की। आरएसओ प्रदेशाध्यक्ष व परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास शिक्षण संस्थान के पूर्व महासचिव दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि श्री हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा ने पांचवीं लोकसभा में भीलवाड़ा से मात्र 25 वर्ष की आयु मे चुनाव जीत कर देश में कीर्तीमान स्थापित कर युवाओं के राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं के मार्गदर्शन बने। राजपूत समाज के उत्थान में भी उल्लेखनीय योगदान रहा जिसे हमेशा याद रह रखा जायेगा। श्री हेमेन्द्र सिंह ने नौवीं लोकसभा में भीलवाड़ा का नेतृत्व किया। सासंद का चुनाव जीत देश मे सबसे यूवा सासंद बनेने का उनका यह रिकॉर्ड आज भी क़ायम है। उनके अनुज भाई पराक्रम सिंह भी बनेड़ा से विधायक रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया