डॉ रमेश अग्रवाल के बड़े भाई सूरज अग्रवाल का निधन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAY-2021 || अजमेर || अजयमेरु प्रैस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश अग्रवाल के बड़े भाई सूरज अग्रवाल का सोमवार देर रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज ऋषि घाटी मुक्ति धाम में सुबह 9 बजे किया गया । सूरज अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये । उनका उठावना दिनांक 27 मई 2021 को होगा कोरोना महामारी को देखते हुए बैठक नहीं रखी गई है आपकी संवेदनाए दूरभाष अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से स्वीकार की जाएगी । पयाम ए राजस्थान दिव्गन्त आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करता है शोकाकुल :- सत्यभामा( पत्नी),विक्रम(पुत्र), ऋतु-दिपेश(पुत्री,दामाद), प्रभात,रमेश (भाई),आषीश,नितिन,भारत,उत्सव, उद्भव,(भतीजे),आनिक,अविक(पोत्र), जसोदानन्द,साकेत,सोमेश,सागर, आलोक,मारुति(ससुराल पक्ष) ।।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न