धोबी समाज सेवा समिति जैसलमेर द्वारा कोरोना काल में जैसलमेर धोबी  समाज के खाद्य सामग्री का वितरण किया गया 

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2021 || जैसलमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------- गोल्डन सिटी युवा बसेटा धोबी समाज सेवा समिति जैसलमेर द्वारा कोरोना काल में जैसलमेर धोबी समाज के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। समिति अध्यक्ष दीपक सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे संपूर्ण राजस्थान में धोबी समाज के लिए रोजगार का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ऐसे समय में समाज के युवाओं द्वारा खाद्य सामग्री बांटने की पहल की गई। इस पहल को साकार करने में भामाशाहों के रूप में मुरलीधर जी दौडिया, गोपाल जी नोलिया,पुरूषोत्तम जी दौडिया, आनंद जी राठौड़,अशोक जी राठौड़ शिवजी करवारिया,रामदेव जी नील का भरपूर सहयोग रहा। वितरण कार्य में गौरीशंकर भाटी, गोविन्द प्रकाश, विजय दौडिया,भैरू बारिया, विजय नौलिया, नरेन्द्र सोलंकी मुकेश खाटवा आदि युवा शक्ति का सहयोग रहा। कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भाटी ने सभी भामाशाहों का इस सहयोग हेतु आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न