धोबी समाज सेवा समिति जैसलमेर द्वारा कोरोना काल में जैसलमेर धोबी  समाज के खाद्य सामग्री का वितरण किया गया 

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2021 || जैसलमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------- गोल्डन सिटी युवा बसेटा धोबी समाज सेवा समिति जैसलमेर द्वारा कोरोना काल में जैसलमेर धोबी समाज के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। समिति अध्यक्ष दीपक सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे संपूर्ण राजस्थान में धोबी समाज के लिए रोजगार का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ऐसे समय में समाज के युवाओं द्वारा खाद्य सामग्री बांटने की पहल की गई। इस पहल को साकार करने में भामाशाहों के रूप में मुरलीधर जी दौडिया, गोपाल जी नोलिया,पुरूषोत्तम जी दौडिया, आनंद जी राठौड़,अशोक जी राठौड़ शिवजी करवारिया,रामदेव जी नील का भरपूर सहयोग रहा। वितरण कार्य में गौरीशंकर भाटी, गोविन्द प्रकाश, विजय दौडिया,भैरू बारिया, विजय नौलिया, नरेन्द्र सोलंकी मुकेश खाटवा आदि युवा शक्ति का सहयोग रहा। कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भाटी ने सभी भामाशाहों का इस सहयोग हेतु आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया