जरूरतमन्दों को भोजन की सेवा के साथ मनाया जन्मदिन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAY-2021 || अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा तीर्थराज पुष्कर में आज एक सौ पचास ऐसे व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई जो झुलसा देने वाली तेज धूप में (नोतपा) सड़क के किनारे अथवा डैरो में अपनी जिंदगी बसर कर रहे है कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि आज सामाजिक कार्यकर्ता अतुल पाटनी के जन्मदिन के अवसर पर स्काउट गाइड केप्टिन व शिक्षिका रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख में निर्मित भोजन रेलवे स्टेशन पुष्कर के पास डेरे में,मेला ग्राउंड के आसपास सड़क के किनारे एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे साधुओं व अन्य राहगीरों को यह सेवा दी गई प्राज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरना ने बताया कि इस समय समिति द्वारा अजमेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमन्दों को प्रतिदिन सेवा दी जा रही हैं जिसे राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए लगाए गए लोकडाउन तक जारी रखा जाएगा पदमचंद जैन संयोजक

Comments

Popular posts from this blog

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन