विधायक रावत ने ली पुष्कर फीडरो की सफाई की सुध बरसात से पूर्व मनरेगा योजना अंतर्गत पुष्कर के सभी फीडरों को पूर्ण साफ कराने के लिए जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------- जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए रावत ने लिखा -
ज्ञात हो कि, प्रतिवर्ष बरसात का पानी फीडरों से होता हुआ पवित्र पुष्कर सरोवर के भराव को बढाता हैं। बरसात का पानी प्रतिवर्ष इन फीडरो में जमा मिट्टी, कंकड़-पत्थर, कचरे, अपशिष्ट आदि को अपने तेज बहाव के साथ पवित्र सरोवर में ना ले जावे इस हेतु प्रतिवर्ष सभी फीडरों की मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्ण साफ-सफाई कराई जाती हैं, ताकि सरोवर की स्वच्छता व पवित्रता बनी रहें।
चूँकि इस वर्ष के मानसून की शुरूआत होने वाली हैं। अतः पवित्र सरोवर के अध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्व को स्वच्छ, पवित्र व निर्मल बनाये रखने हेतु एवं जनभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए अविलम्ब मनरेगा योजनान्तर्गत खरखेडी फीडर, लीलासेवडी फीडर, अगस्त मुनि फीडर, पंचकुण्ड फीडर, मैन फीडर आदि सभी फीडरों की पूर्ण साफ-सफाई करा अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें। मैं इस वर्ष अच्छे मानसून की कामना करता हूँ, ताकि पवित्र सरोवर का महत्व और अधिक सुशोभित हो, साथ ही हमारे किसान भाईयों के जीवन में सुख, समृद्धि व खुशी की बौछारे बरसे।
Comments
Post a Comment